टेक्नोलॉजी जगत की दिग्गज कंपनी Apple ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। वे मौजूदा COO जैफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो इस वर्ष रिटायर हो रहे हैं। सबीह खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हैं और वर्तमान में अमेरिका में रह रहे हैं।

सबीह खान वर्ष 1995 से Apple से जुड़े हुए हैं और 2019 से कंपनी की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला, पर्यावरणीय नीतियों और विनिर्माण व्यवस्थाओं की कमान संभाल रहे थे। टिम कुक ने उन्हें एक “बुद्धिमान रणनीतिकार” बताते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की और कहा कि उनके अनुभव से Apple को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में मदद मिलेगी।

सबीह खान की यह उपलब्धि भारतीयों के लिए गर्व का विषय है, विशेषकर छोटे शहरों से आने वाले युवाओं के लिए यह प्रेरणा है कि मेहनत और प्रतिभा से वैश्विक स्तर पर भी पहचान बनाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *