हाथरस के मोहल्ला सिकनापान, आशिक क्षेत्र में रहने वाले लोग इन दिनों गंभीर खतरे और मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। स्थानीय निवासियों द्वारा थाना कोतवाली में दी गई शिकायत के अनुसार, अज्ञात शराबी प्रतिदिन रात 8 से 11 बजे के बीच इलाके के कई घरों के आंगन और दरवाजों पर शराब की खाली बोतलें फेंक रहे हैं। बोतलें फेंकने के दौरान वे ज़ोर से फूटती हैं, जिससे किसी के घायल होने की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना की जानकारी पहले भी 4 जुलाई को थाना कोतवाली को दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। 9 जुलाई की रात 8:32 बजे फिर से ऐसी ही घटना हुई, जिसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई। इसके बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और मुआयना कर लौट गई।
शिकायत में जिन घरों पर बोतलें फेंकी गई हैं, उनमें जगदीश शर्मा, पवन वर्मा, अजय कुमार, प्रकाश चंद्र, गिरीश चंद्र और संजीव कुमार जैसे नाम शामिल हैं। सभी पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो।