हाथरस जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र के नगला महासुख गांव में एक सूखे कुएं से युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान आगरा निवासी कुनाण प्रजापति (21) के रूप में हुई है, जो 27 जून को घर से निकला था और तब से लापता था। युवक अपने पिता के साथ हलवाई का काम करता था।
परिजनों के अनुसार, कुनाण दोस्तों के साथ स्कूटी पर निकला था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में वह अकेला दिखाई दे रहा था। अगले दिन परिजनों ने आगरा के हरीपर्वत थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
30 जून की देर रात कुएं में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की पारिवारिक रंजिश सामने नहीं आई है। पुलिस ने युवक के दोनों साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर के अनुसार, मामला आगरा के हरीपर्वत थाने में दर्ज है और वहीं से आगे की जांच की जा रही है।