सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि कांग्रेस द्वारा वितरित सैनिटरी पैड्स पर राहुल गांधी की तस्वीर छपी हुई है। वीडियो में एक युवक महिला वेशभूषा में यह सामग्री दिखाता नजर आया। कांग्रेस ने इस वीडियो को पूरी तरह फर्जी और शर्मनाक बताते हुए इसके पीछे बीजेपी समर्थकों की साजिश होने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति की पहचान रतन रंजन के रूप में की है और उसे “घटिया और महिला विरोधी मानसिकता वाला” बताया। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का एजेंडा चलाने वाला व्यक्ति है, जो देश की आधी आबादी और महिलाओं का मज़ाक उड़ाकर सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश कर रहा है।

रतन रंजन जिसपर एफआईआर हुई
सुप्रिया ने यह भी दावा किया कि इस फर्जी वीडियो को प्रमोट करने वाले कई बीजेपी समर्थक बाद में ट्वीट डिलीट करके भागते नजर आए, जब कांग्रेस ने FIR दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी।
कांग्रेस ने इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा है कि महिलाओं का अपमान और झूठ फैलाने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।