भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक और विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा आज पूरे श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव के साथ निकाली गई। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ ने पुरी की गलियों को भक्तिमय बना दिया, जब भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा अपने-अपने विशाल रथों पर सवार होकर श्रीमंदिर से गुंडिचा मंदिर की ओर निकले।
यदि आप इस बार पुरी नहीं जा सके, तो हमारी वेबसाइट पर इन तस्वीरों के माध्यम से रथयात्रा का आनंद लीजिए और भगवान के दिव्य दर्शन करें।















जय जगन्नाथ 🙏