मुंबई, 4 जुलाई – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अगली देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला मोशन पोस्टर आज जारी किया गया। पोस्टर में सलमान खान भारतीय सेना की वर्दी में गंभीर और जोशीले अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं, चेहरे पर खून के धब्बे और आंखों में देश के लिए जुनून झलकता है।
फिल्म 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है, जहां भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस टकराव में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, जिनमें कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे। ख़बरों के अनुसार, सलमान फिल्म में उन्हीं का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और इसे 2026 की शुरुआत में रिलीज़ किया जाएगा। सोशल मीडिया पर पोस्टर आते ही “#battleofGalwan #Galwanvally” ट्रेंड करने लगा, जिससे साफ है कि फैंस इस नए अवतार को लेकर बेहद उत्साहित हैं।